
कश्मीर में तैनात सुरक्षाकर्मी (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बैठक की अध्य़क्षता खुद केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह कर रहे रहे हैं
कश्मीर में स्थानीय लोगों के खिलाफ कम से कम बल प्रयोग करें: पीएम
आतंकियों को सुरक्षा बलों पर हमला करने के निर्देश मिले
इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, गृह सचिव, खुफिया विभाग के प्रमुख सहित सुरक्षा से जुड़े कई आला अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं। इस बीच पता चला है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुरक्षाबलों से कहा कि वो कश्मीर में स्थानीय लोगों के खिलाफ कम से कम बल प्रयोग करें।
ऐसे ही निर्देश प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजित डोभाल को भी दिए हैं। खुफिया विभाग को पता चला है कि ऐसी जानकारी मिली है पाकिस्तान और आतंकी संगठन कश्मीर के मौजूदा बिगड़े हालात का फायदा उठाते हुए बड़ा हमला कर सकते हैं। आतंकवादियों के जो इंटरसैप्ट पकड़े गए हैं उसके मुताबिक आतंकी ग्रुपों के पाकिस्तान में बैठे आका ने उनसे कहा है कि वो सुरक्षा बलों पर हमला करें। इसको देखते हुए सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए गए हैं। आने वाले दो दिन के लिए हाई एलर्ट जारी कर दिया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बुरहान वानी, कश्मीर, आतंकी संगठन, सुरक्षा बल, गृहमंत्रालय, पाकिस्तान, Burhan Wani, Kashmir, Terrorist Organisation, Home Minister, Pakistan