
प्रवीण तोगड़िया (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पीएम मोदी और तोगड़िया के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है.
पिछले दिनों भी पीएम मोदी पर तोगड़िया निशाना साध चुके हैं.
14 अप्रैल को तोगड़िया को हटाया जा सकता है.
14 अप्रैल को विश्व हिंदू परिषद यानी वीएचपी के कार्यकारी अध्यक्ष पद पर चुनाव होना है. इसलिए ऐसी अटकलें लगाईं जा रही हैं कि विश्व हिंदू परिषद में संगठनात्मक तौर पर बड़ा फेरबदल हो सकता है. सूत्रों की मानें तो एक नई टीम बनाई जा सकती है.
राम मंदिर के लिए कानून न बनाने को लेकर बीजेपी पर बरसे प्रवीण तोगड़िया
बताया जा रहा है कि वीएचपी के अध्यक्ष पद से राघव रेड्डी भी हटाए जा सकते हैं. उनकी जगह वी कोकजे को वीएचपी का अध्यक्ष बनाया जा सकता है. तोगड़िया को भी कार्यकारी अध्यक्ष पद से हटाए जाने की वजह बताई जा रही है कि उनके राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ भी खुश नजर नहीं आ रहा है.
प्रवीण तोगड़िया ने मोदी को लिखा पत्र, कहा- सत्ता की ताकत में मत बहिए
इन अटकलों का बाजार इसलिए भी गर्म हो गया है क्योंकि 9 अप्रैल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में तोगड़िया ने किए थे मोदी सरकार और पीएम मोदी पर कई वार किये थे. बताया जा रहा है कि अब पूरी तरह से एक नई टीम का निर्माण किया जाएगा.
बता दें कि पिछले दिनों प्रवीण तोगड़िया ने कहा पीएम मोदी को पत्र लिखकर कहा था कि सत्ता की ताकत में नहीं बहना चाहिए और अपने द्वारा किए गए वादों को पूरा करने के लिए काम करना चाहिए.
VIDEO: मेरे एनकाउंटर की साजिश रची जा रही है: प्रवीण तोगड़िया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं