विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2017

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में मुठभेड़, 3 आतंकवादी ढेर, 1 जवान घायल

अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक इनमें से एक पाकिस्तान का और दो स्थानीय आतंकी है.

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में मुठभेड़, 3 आतंकवादी ढेर, 1 जवान घायल
जम्मू कश्मीर के सोपोर में मुठभेड़, 3 आतंकवादी ढेर किए, जिनमें से एक पाकिस्तानी (प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली: शनिवार को कश्मीर के बारामूला के सोपोर इलाके के अमरगढ़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया. मारे गए आतंकियों के पास से तीन एके 47 राइफल्स मिले हैं. साथ ही और भी कई हथियार मिले हैं. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक इनमें से एक पाकिस्तान का और दो स्थानीय आतंकी है.

शुक्रवार देर रात दो बजे सेना , पुलिस और सीआरपीएफ ने पक्की खुफिया सूचना के आधार पर पर पहले कासो यानी कार्डन एंड सर्च ऑपरेशन चलाया. इलके अंतर्गत जिस इलाके में संदेह होता है वहां पर सुरक्षाबल पूरे गांव को घेर कर  तलाशी लेते है. इसी दौरान सुरक्षाबलों को एक घर से आतंकियों के छुपे होने का पता चला. इसके बाद सुरक्षाबलों और आतंकियों के साथ करीब तीन घंटे मुठभेड़ चली. सुरक्षाबलों के फायरिंग में तीनों आतंकी मारे गए. इस कार्रवाई में पुलिस का एक जवान  घायल हुआ है.

यह भी पढ़ें- नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद से सैन्य प्रतिष्ठानों पर हुए 10 हमले

दक्षिण कश्मीर की तरह उत्तरी कश्मीर में सुरक्षाबल आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन ऑल आउट चला रहे हैं. उत्तरी कश्मीर में विदेश आतंकियों की तदाद ज्यादा है जबकि दक्षिण कश्मीर में स्थानीय आतंकियों की संख्या अधिक है.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में बुर्का पहने आतंकवादियों ने लूटा बैंक, CCTV में कैद हुई वारदात 

वीडियो : जम्मू कश्मीर के सोपोर में तीन आतंकी ढेर
शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने अनंतनाग में एक और उससे पहले  गुरुवार को कुलगाम दो आतंकी ढ़ेर कर चुकी है. पिछले सात महीने में करीब 120 आतंकी मारे जा चुके हैं. आतंकियों के टॉप कमांडर भी एक एक करके मारे जा रहे हैं. एक अनुमान के मुताबिक माना जाता है कि अभी कश्मीर में दो सौ के करीब आतंकी सक्रिय है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com