विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2011

सोनिया-राहुल की तस्वीरों वाले बैनर को आग लगाई गई

चेन्नई: तमिलनाडु में कांग्रेस के मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, महासचिव राहुल गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तस्वीरों के वाले बैनर में कुछ अज्ञात लोगों ने आग लगा दी। इन लोगों ने सत्यमूर्ति भवन में लगे बैनर को आग लगाई। यहां कांग्रेस का मुख्यालय है। इस घटना की निंदा करते हुए पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष के वी थंकगाबालू ने आरोप लगाया कि मुख्यालय से पुलिस की सुरक्षा हटाए जाने की वजह से इस तरह की घटना हुई। उन्होंने कहा, दोषियों को पकड़ा जाना चाहिए। पुलिस को यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि इस तरह की घटना दोबारा न हो।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोनिया गांधी, राहुल गांधी, पोस्टर, जलाया, चेन्नई, Sonia, Rahul, Poster, Burnt