विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2011

सोनिया के क्वात्रोच्चि से घनिष्ठ संबंध थे : आडवाणी

गुवाहाटी: भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने रविवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के इटली के व्यवसायी ओत्तावियो क्वात्रोच्चि के साथ घनिष्ठ संबंध थे और वह उनके घर नियमित रूप से आता-जाता था। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के समापन पर राजग की रैली में आडवाणी ने कहा, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का क्वात्रोच्चि के साथ घनिष्ठ संबंध है। मैं किसी व्यक्ति के खिलाफ कोई आरोप नहीं लगा रहा हूं लेकिन लोगों को विस्तार से जानना चाहिए क्योंकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारी छवि धूमिल हुई है :बोफोर्स दलाली घोटाला के कारण:। आडवाणी ने आरोप लगाया, यह सब लोग जानते हैं कि सरकार ने बोफोर्स मुद्दे को दबाया। आयकर न्यायाधिकरण ने इस ओर इंगित किया है कि क्वात्रोच्चि ने बोफोर्स से दलाली ली थी और उस पर इसी अनुरूप में कर लगना चाहिए लेकिन सीबीआई ने इसे दबा दिया। उन्होंने कहा, हमारी छवि धूमिल हुई है। मैं प्रधानमंत्री से अपील करता हूं कि वे या तो इसका विरोध करें या फिर आगे की जांच का आदेश दें। कांग्रेस शासित असम में भ्रष्टाचार पर आडवाणी ने कहा कि मानवाधिकार कार्यकर्ता अखिल गोगोई ने उनसे कहा कि मुख्यमंत्री तरूण गोगोई का अमेरिका में पांच घर है। उन्होंने कहा, अगर यह गलत है तो गोगोई को कार्रवाई करनी चाहिए और अगर वह गलत नहीं हैं तो लोगों को इस तथ्य को स्वीकार करने का पूरा अधिकार है। असम में कथित अवैध प्रवास पर उन्होंने कांग्रेस सरकार से उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का पालन करने की मांग की कि अवैध प्रवास को देश के खिलाफ आक्रामकता के तौर पर देखा जाना चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोनिया, क्वात्रोचि, आडवाणी, Sonia, Quatrochhi, Advani