New Delhi:
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को ऑपरेशन के बाद अमेरिका के एक अस्पताल में आईसीयू से बाहर लाया गया है। कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख जनार्दन द्विवेदी ने एक बयान में कहा, सोनिया गांधी 24 घंटे आईसीयू में रहीं और इसके बाद उन्हें बाहर लाया गया है। उनके परिवार ने उनके लिए शुभकामना और संदेश भेजने वालों के प्रति आभार व्यक्त किया है। गौरतलब है कि 64 वर्षीय सोनिया गांधी का 4 अगस्त को ऑपरेशन हुआ था और सर्जनों ने बताया था कि ऑपरेशन सफल रहा। द्विवेदी के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष के दो से तीन सप्ताह में भारत वापस लौटने की उम्मीद है। सोनिया की अनुपस्थिति में उनके पुत्र एवं कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी, उनके राजनीतिक सचिव अहमद पटेल, रक्षा मंत्री एके एंटनी और द्विवेदी को पार्टी से जुड़े मामले देखने की जिम्मेदारी दी गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सोनिया गांधी, सर्जरी, ऑपरेशन, अमेरिका