विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2012

राष्ट्रपति चुनाव : पार्टी सांसदों से मिलीं सोनिया

राष्ट्रपति चुनाव : पार्टी सांसदों से मिलीं सोनिया
नई दिल्ली: गुरुवार को राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले मतदान से पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सभी राज्यों के कांग्रेस सांसदों के साथ संक्षिप्त चर्चा की।

बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री हरीश रावत ने संवाददाताओं से कहा कि ऐसी बैठक हर बार राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले होती है।

उन्होंने कहा,  बैठक में चुनाव प्रक्रिया और मतदान के बारे में चर्चा हुई। केंद्रीय मंत्री ने संप्रग खेमे से पार्टी लाइन से इतर (क्रास वोटिंग) की संभावना को खारिज कर दिया। राजग समर्थित विपक्षी उम्मीदवार पीए संगमा ने कहा है कि अंतररात्मा की आवाज पर राष्ट्रपति चुनाव में उन्हें वोट मिलने की उम्मीद की है।

विभिन्न राज्यों के कांग्रेस प्रभारियों के नेतृत्व में पार्टी सांसदों ने अलग-अलग समूह में सोनिया गांधी से मुलाकात की। सोनिया से मुलाकात करने वालों में विभिन्न राज्यों के केंद्रीय मंत्री भी शामिल हैं। समझा जाता है कि सोनिया ने सांसदों से मतदान के दौरान सावधानी बरतने को कहा ताकि कोई भी गलती नहीं हो और सभी औपचारिकताएं पूरी हो सके।

यह बैठक ऐसे समय हुई है जब ऐसे संकेत मिले हैं कि राहुल गांधी पार्टी में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष के साथ बैठक में शामिल पार्टी नेताओं ने हालांकि स्पष्ट किया कि बातचीत के दौरान यह विषय नहीं सामने आया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sonia Gandhi Meeting With MLA, Sonia Gandhi, President Polls, राष्ट्रपति चुनाव, सोनिया गांधी, सांसदों से मिलेंगी सोनिया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com