विज्ञापन
This Article is From May 24, 2013

राहुल गांधी ने कांग्रेसियों को चेताया, मैं सोनिया की तरह नरमदिल नहीं

राहुल गांधी ने कांग्रेसियों को चेताया, मैं सोनिया की तरह नरमदिल नहीं
नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को दिल्ली में कांग्रेस नेताओं से आगामी विधानसभा चुनाव में लगातार चौथी बार पार्टी की जीत को सुनिश्चित करने के लिए मिलजुल कर काम करने को कहा और यह स्पष्ट संदेश दिया कि अनुशासनहीनता को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

राहुल गांधी ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (डीपीसीसी) के कार्यालय में करीब पांच घंटे तक अलग-अलग समूहों में कांग्रेस कार्यकताओं से बातचीत की। उन्होंने पार्टी के सांसदों, विधायकों तथा अन्य वरिष्ठ नेताओं से विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू करने को कहा और साथ ही पार्टी और सरकार के बीच बेहतर समन्वय की आवश्यकता पर जोर दिया।

दिल्ली में इस साल नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। बैठक में शामिल दो विधायकों के मुताबिक राहुल गांधी ने नेताओं से कहा, कांग्रेस अध्यक्ष (सोनिया गांधी) नरमदिल हैं, लेकिन मैं नहीं... मैं अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करूंगा। हमें मिलजुल कर काम करना होगा।

नई दिल्ली से पार्टी सांसद और केंद्रीय मंत्री अजय माकन ने कहा, राहुल गांधी ने हम सबसे मिलजुल कर काम करने और विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने को कहा है। केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने बताया कि राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकताओं से पार्टी को जमीनी स्तर पर और मजबूत बनाने का आह्वान किया। बैठक में मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और उनके मंत्रिमंडल के तमाम सहयोगियों ने भी हिस्सा लिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल गांधी, सोनिया गांधी, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस, दिल्ली विधानसभा चुनाव, Rahul Gandhi, Sonia Gandhi, Delhi Pradesh Congress, Delhi Assembly Elections