विज्ञापन
This Article is From May 13, 2014

एक नई किताब का खुलासा, यूपीए सरकार की नियुक्तियों और नीतियों में रहता था सोनिया का दखल

एक नई किताब का खुलासा, यूपीए सरकार की नियुक्तियों और नीतियों में रहता था सोनिया का दखल
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार और एक शीर्ष अधिकारी के बाद अब योजना आयोग के सदस्य अरुण मायरा की नई किताब में कहा गया है कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार में सभी नियुक्तियों और नीतियों में सोनिया गांधी का दखल रहता था।

मायरा की पुस्तक 'रीडिजाइनिंग द प्लेन व्हाइल फ्लाइंग- रिफार्मिंग इंस्टिट्यूशंस' में कहा गया है कि सोनिया गांधी ने 2004 के चुनाव में शानदार जीत के बाद खुद प्रधानमंत्री नहीं बन कर अपने वफादार टेक्नोक्रैट डॉ. मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री का पद दे दिया, लेकिन सभी महत्वपूर्ण नियुक्तियों और नीतियों में सोनिया का दखल रहता था।'

उन्होंने आगे पुस्तक में लिखा है कि अब उनके बेटे राहुल गांधी को 'वंशवादी परंपरा का काम' और कांग्रेस पार्टी को नेतृत्व प्रदान करने के लिए आगे किया गया है। दुर्भाग्य की बात यह है कि कई अन्य राजनीतिक दलों ने भी अब इसी तरह की निरंकुश और वंशवादी ढांचा अपना लिया है।

मायरा ने इस बात पर क्षोभ जताया कि आजादी के 60 साल बाद भी देश का कामकाज के संचालन का ढांचे में ब्रिटिश सरकार के तत्व मौजूद हैं।

इस किताब के विमोचन के बाद यहां एक समारोह में पत्रकारों से बातचीत में मायरा ने इस बात को स्वीकार किया कि देश में नीतिगत मोर्चे पर खामी की स्थिति है। यह स्थिति निवेशकों, उद्योगपतियों और नागरिकों सभी के लिए चिंता का विषय है।

पिछले महीने बाजार में आई संजय बारू की किताब 'दी एक्सिडेंटल प्राइममिनिस्टर' में कहा गया है प्रधानमंत्री सिंह की भूमिका यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के राग में राग मिलाने की थी। इस किताब में दावा किया गया था कि कैबिनेट और प्रधानमंत्री कार्यालय में महत्वपूर्ण नियुक्तियों का फैसला सोनिया गांधी करती थीं।

हालांकि कांग्रेस पार्टी ने बारू की किताब को ‘सस्ता उपन्यास’ बताते हुए उसमें किए गए दावों को खारिज किया है। वहीं पूर्व कोयला सचिव पी सी पारख ने अपनी पुस्तक 'क्रुसेडर ऑर कांस्पिरेटर : कोलगेट एंड अदर ट्रुथ्स' में दावा किया है कि मनमोहन सिंह ऐसी सरकार की अगुवाई कर रहे थे, जिसने उनकी राजनीतिक हैसियत बहुत कम थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरुण मायरा, योजना आयोग के सदस्य अरुण मायरा, यूपीए सरकार, सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, 'रीडिजाइनिंग द प्लेन व्हाइल फ्लाइंग- रिफार्मिंग इंस्टिट्यूशंस', Arun Maira, Congress, Rahul Gandhi, Sonia Gandhi, Manmohan Singh