विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2015

पत्नी से घरेलू हिंसा के आरोपों में घिरे 'आप' विधायक सोमनाथ भारती के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन

पत्नी से घरेलू हिंसा के आरोपों में घिरे 'आप' विधायक सोमनाथ भारती के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती गुरुवार सुबह जब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने जा रहे थे, तो बीजेपी की महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने उनकी कार को घेर लिया और उनके खिलाफ नारे लगाए। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसवालों ने उन्हें वहां से सुरक्षित निकाल लिया।

पेशे से वकील सोमनाथ भारती की पत्नी लीपिका मित्रा ने उनके खिलाफ घरेलू हिंसा और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए दिल्ली महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। महिला आयोग ने सोमनाथ भारती को 26 जून से पहले पेश होने के लिए समन जारी किया है।

दिल्ली के पुलिस कमिश्मनर बीएस बस्सी ने बताया कि सोमनाथ भारती के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कर ली गई है और उनकी पत्नी को पुलिस सुरक्षा भी दे दी गई है।

लीपिका भारती ने अपने आरोप में कहा, "यह सब 2010 से ही चल रहा है, मैं इसे शब्दों में बयान नहीं कर सकती... मैं उनसे अलग होना चाहती हूं, ताकि अपने बच्चों के साथ सम्मानपूर्वक जीवन जी सकूं।"

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष बरखा सिंह ने कहा, कि उनकी (सोमनाथ भारती) पत्नी तनाव में हैं और कह रही हैं कि उन्हें पीटा गया, अपशब्द कहे गए और जान से मारने तक की धमकी दी गई। उन्होंने कहा, हमने इस महीने की 26 तारीख को सोमनाथ भारती को बुलाया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोमनाथ भारती, आम आदमी पार्टी, लीपिका मित्रा, घरेलू हिंसा, Somnath Bharti, Aam Aadmi Party, AAP, Lipika Mitra, Domestic Violence
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com