कुछ हेल्थकेयर वर्कर्स का वैक्सीन लेने से इनकार परेशान करने वाला : सरकार

विशेषज्ञों का कहना है, 'टीके की वजह से थोड़ा दर्द, हल्का बुख़ार, बेचैनी, मामूली रैशेज़ आदि शिकायत हो सकती हैं लेकिन इसमें डरने की ज़रूरत नहीं है..''

कुछ हेल्थकेयर वर्कर्स का वैक्सीन लेने से इनकार परेशान करने वाला : सरकार

देश में कोरोना टीकाकरण 16 जनवरी से प्रारंभ हुआ है (प्रतीकात्‍मक फोटो)

नई दिल्ली:

Covid-19 vaccination: कोविड-19 महामारी के खिलाफ 'जंग' में जुटे डॉक्‍टरों, नर्सों और अन्‍य लोगों को अपना टीकाकरण कराने से हिचकना नहीं चाहिए. केंद्र सरकार ने यह बात मंगलवार को कही है. देश के शीर्ष मेडिकल विशेषज्ञों और नीति आयोग के सदस्‍यों ने टीकाकरण की अर्हता (eligible) रखने वाले लोगों से कोरोना टीकाकरण की सुरक्षा को लेक‍र किसी तरह की अफवाहों पर ध्‍यान नहीं देने की अपील की है.मेडिेकल विशेषज्ञों के अनुसार टीकाकरण के बाद हल्‍के-फुल्‍का विपरीत प्रभाव होना (minor adverse effects)आम बात है लेकिन इसके कारण टीकाकरण से नहीं हिचकिचाना चाहिए.

देश में साढ़े चार लाख से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई

नीति आयोग के सदस्‍य डॉ. वीके पॉल ने आज संवाददाताओं से बातचीत में कहा, 'वैक्‍सीन को बनाने में काफी मेहनत लगी है. यदि हमारे हेल्‍थकेयर वकर्स, खासतौर पर डॉक्‍टर्स और नर्सें ही इससे इनकार कर रहे हैं तो यह बहुत ही परेशान करने वाली बात है. हमें नहीं पता कि यह महामारी क्‍या रूप ले सकती है और कितनी बड़ी हो सकती है, इसलिए कृपया टीकाकरण जरूर करवाइए.' भारत में कोरोना वैक्‍सीनेशन का मंगलवार को चौथा दिन था.

कोरोना टीकाकरण: महाराष्‍ट्र में पहले दिन लक्ष्‍य के 64% लोगों ने ही लगवाया टीका,

गौरतलब है कि कोरोना के खिलाफ देशभर में टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से प्रारंभ हो चुका है लेकिन टीका लगाने को लेकर अभी तक वह अपेक्षित उत्‍सा‍ह देखने को नहीं मिला है जिसकी उम्‍मीद की जा रही थी. इसका कारण वैक्‍सीन लेने के बाद होने वाले 'मामूली प्रभाव', टीके को लेकर लोगों में बनाए गए खौफ और वैक्‍सीनेशन प्रोग्राम (Vaccination Programme) को लेकर जागरूकता की कमी होना माना जा रहा है. विशेषज्ञों का कहना है, 'टीके की वजह से थोड़ा दर्द, हल्का बुख़ार, बेचैनी, मामूली रैशेज़ आदि शिकायत हो सकती हैं लेकिन इसमें डरने की ज़रूरत नहीं है..'' 

क्या कोरोना वायरस वैक्सीन के साइड इफेक्ट से डरे हुए हैं लोग

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com