नई दिल्ली:
दूरसंचार एवं आईटी मंत्री कपिल सिब्बल ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल आतंकवाद फैलाने और मादक पदार्थों की तस्करी के लिए किया जा रहा है, लेकिन इस तरह के अपराधियों की पहचान अज्ञात होने की वजह से सरकार कार्रवाई करने में असमर्थ है।
बीएजी नेटवर्क के डिजिटल अखबार के विमोचन के मौके पर सिब्बल ने कहा, ‘‘सोशल मीडिया के जरिये मादक पदार्थों की तस्करी, आतंकवाद फैलाना जैसी कई चीजें हो रही हैं। अब हम किसी के पीछे जाना चाहते हैं, लेकिन व्यक्ति की पहचान का पता नहीं चलने से हम यह नहीं कर सकते।’’
दूरसंचार मंत्री ने कहा कि अगर ऐसे व्यक्ति की पहचान उजागर हो भी जाती है तो सरकार कार्रवाई करने में असमर्थ है क्योंकि ऐसे लोग अक्सर भारत के न्यायाधिकार क्षेत्र से बाहर के होते हैं।
बीएजी नेटवर्क के डिजिटल अखबार के विमोचन के मौके पर सिब्बल ने कहा, ‘‘सोशल मीडिया के जरिये मादक पदार्थों की तस्करी, आतंकवाद फैलाना जैसी कई चीजें हो रही हैं। अब हम किसी के पीछे जाना चाहते हैं, लेकिन व्यक्ति की पहचान का पता नहीं चलने से हम यह नहीं कर सकते।’’
दूरसंचार मंत्री ने कहा कि अगर ऐसे व्यक्ति की पहचान उजागर हो भी जाती है तो सरकार कार्रवाई करने में असमर्थ है क्योंकि ऐसे लोग अक्सर भारत के न्यायाधिकार क्षेत्र से बाहर के होते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं