तकनीकी गड़बड़ी के कारण RSS प्रमुख को बिना बुलेट प्रूफ वाली कार में करनी पड़ी यात्रा

तकनीकी गड़बड़ी के कारण RSS प्रमुख को बिना बुलेट प्रूफ वाली कार में करनी पड़ी यात्रा

मोहन भागवत (फाइल फोटो)

कोच्चि:

जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को उनके सुरक्षा कवच वाले वाहन में कुछ तकनीकी समस्या आने के कारण गुरुवार को एयरपोर्ट जाने के रास्ते में दो किलोमीटर के लिए बिना बुलेट प्रूफ कार में सफर करना पड़ा।

पुलिस ने बताया कि आरएसएस सरसंघचालक का काफिला यहां नेदुमबासेरी के निकट एयरपोर्ट रोड पर था, जब उनकी बुलेट प्रूफ कार के स्टीयरिंग में कुछ खराबी आ गयी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने बताया कि सीआईएसएफ के सशस्त्र दस्ते की सुरक्षा में सुबह की उड़ान के लिए एयरपोर्ट जा रहे भागवत का सफर जारी रहा। पहचान जाहिर नहीं करने की शर्त पर एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘एयरपोर्ट से दो किलोमीटर पहले यह हुआ। उन्होंने एक दूसरी बिना बुलेट प्रूफ वाली कार में यात्रा की। लेकिन भागवत जब इस कार से एयरपोर्ट जा रहे थे तो सारी प्रक्रियाओं का पालन किया गया।’’ आरएसएस प्रमुख राज्य में विभिन्न समारोहों में शिरकत करने के लिए 29 दिसंबर को यहां आए थे।