केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने कांग्रेस की ब्रिटेन यूनिट के वहां लेबर पार्टी के नेताओं से मुलाकात कर जम्मू-कश्मीर पर चर्चा करने को लेकर राहुल गांधी पर शुक्रवार को निशाना साधा. केंद्रीय महिला और बाल कल्याण मंत्री ईरानी ने कटाक्ष किया कि गांधी 'अपनी ही पार्टी के लिए समस्या' बन गए हैं. ईरानी ने कांग्रेस नेता गांधी को 2019 लोकसभा चुनाव में अमेठी में हराया था. उन्होंने कहा कि 21 अक्टूबर को महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव में लोग राहुल गांधी को उचित जवाब देंगे. ईरानी ने मुंबई में बीजेपी दफ्तर में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि लोगों ने जेएनयू के 'टुकड़े टुकड़े गिरोह' को समर्थन देने के जवाब में अमेठी में राहुल गांधी को हराया. उन्होंने कहा, 'अब उन्हें महाराष्ट्र में भी जवाब मिलेगा. यदि वह राज्य में चुनाव प्रचार के लिए आ रहे हैं, तो उन्हें जवाब देना चाहिए कि कांग्रेस ने ब्रिटेन में कश्मीर मामले पर चर्चा क्यों की और देश को बदनाम क्यों किया.'
गौरतलब है कि ब्रिटेन की लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कोर्बिन ने एक ट्वीट किया था कि उन्होंने कांग्रेस की ब्रिटेन इकाई के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और जम्मू कश्मीर में 'मानवाधिकारों की स्थिति' पर चर्चा की. इस ट्वीट को बीजेपी ने आड़े हाथों लिया हैं. इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी इस बैठक को लेकर गांधी की आलोचना की थी. उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए क्योंकि यह भारत के इस रुख के खिलाफ है कि कश्मीर में किसी तीसरे पक्ष की कोई भूमिका नहीं होगी और यह भारत का आंतरिक मामला है. राहुल गांधी को इस मुद्दे पर अपना पक्ष साफ करना चाहिए.' इस बीच, 'इंडियन ओवरसीज कांग्रेस ब्रिटेन' ने एक ट्वीट में दावा किया कि कोर्बिन के साथ बैठक कश्मीर पर लेबर पार्टी के प्रस्ताव की निंदा करने और यह दोहराने के लिए की गई थी कि भारत जम्मू-कश्मीर का अभिन्न अंग है.
ब्रिटेन की विपक्षी पार्टी ने की कश्मीर पर अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप की मांग, भारत ने की आलोचना
इस बैठक के बाद, कांग्रेस ने ब्रिटेन में अपनी इकाई को यह कहते हुए मान्यता नहीं दी थी कि वह बाहरी लोगों से भारत के आंतरिक मामलों पर बातचीत करने के लिए अधिकृत नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गांधी के राज्य में रैलियों को रविवार को संबोधित करने संबंधी एक सवाल पूछे जाने पर ईरानी ने कहा, 'आप प्रधानमंत्री के साथ जिस व्यक्ति की तुलना कर रहे हैं, उनकी राजनीति मोदी और (महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री) देवेंद्र फड़णवीस की सकारात्मक राजनीति से विपरित है.' उन्होंने दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के लिए चुनाव लड़ रहे फड़णवीस को एक दूरदर्शी नेता बताया. उन्होंने कांग्रेस नेता गांधी पर वीर सावरकर की भी आलोचना करने का आरोप लगाया.
Video: आजम खान की टिप्पणी पर स्मृति ईरानी ने कहा- आजम खान माफी मांगें या सदन उन्हें सस्पेंड करे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं