विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2018

भारतीय भोजन उसकी पत्रकारिता के जितना ही ‘मसालेदार’है : स्मृति ईरानी

स्मृति ने विकास पत्रकारिता पाठ्यक्रम के 69 वें समापन सत्र को संबोधित करते हुए यह बात कही.

भारतीय भोजन उसकी पत्रकारिता के जितना ही ‘मसालेदार’है : स्मृति ईरानी
स्मृति ईरानी की फाइल फोटो
नई दिल्ली: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को दिल्ली के भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी ) में छात्रों को संबोधित किया. विकास पत्रकारिता के विदेशी छात्रों के एक समूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय भोजन उसकी पत्रकारिता के जितना ही ‘मसालेदार ’ है. गौरतलब है कि मंत्री ने यह टिप्पणी एक विदेशी छात्रा की टिप्पणी पर की थी. छात्रा ने भारत में अपने प्रवास के अनुभव साझा करते हुए कहा कि भारतीय भोजन स्वादिष्ट है लेकिन उसके कई दोस्तों को उसमें मसाले होने के कारण खाने में दिक्कत होती है.

यह भी पढ़ें: हैंडलूम दिवस के मौके पर केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी आज वाराणसी के दौरे पर

स्मृति ने विकास पत्रकारिता पाठ्यक्रम के 69 वें समापन सत्र को संबोधित करते हुए लोगों से कहा कि हमारा भोजन भारतीय पत्रकारों के जितना ही मसालेदार है. इसलिए आपने ना केवल हमारे खाने का स्वाद चखा है, बल्कि उस असली रोमांच एवं मसाले का भी अनुभव किया है जिसे हम भारतीय पत्रकारिता एवं संचार कहते हैं. (इनपुट भाषा से)  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com