
मुंबई में हुए आतंकी हमले की आज छठी बरसी है। 2008 में हुए इस आतंकी हमले में 164 लोगों की जान चली गई थी जबकि सैकड़ों लोग जख्मी हो गए थे।
छह साल पहले आज ही के दिन शाम के वक्त गेटवे ऑफ इंडिया के रास्ते आतंकी शहर में घुसे और सीएसटी रेलवे स्टेशन, नरीमन हाउस, होटल ताज और होटल ओबरॉय में गोलीबारी की।
करीब 20 घंटे तक लोगों को बंधक बना कर आतंकी गोलीबारी करते रहे, लेकिन आखिर में एनएसजी के कमांडो ने आतंकियों पर काबू पा लिया। हमले के बाद सरकार की ओर से शहर की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए कई अहम कदम उठाने का फैसला किया गया था।
शहर की सीमाओं को और ज्यादा सुरक्षित करने, पुलिस के हथियारों को अपग्रेड करने और शहर में अहम जगहों पर सीसीटीवी लगाने जैसे फैसले तत्कालीन सरकार की ओर से लिए गए थे। अब 26/11 हमले की छठी बरसी के मौके पर केंद्र सरकार ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि तटीय और समुद्री सुरक्षा की दिशा में कई कदम उठाए गए हैं। हर समय पूरा पश्चिमी तट, नौसेना और तटरक्षक बलों की निगरानी में है, जिसकी वजह से अब हालात पहले से ज्यादा बेहतर और सशक्त हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं