सांकेतिक तस्वीर
बरेली:
उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के भोजीपुरा थाने के ममौरा गांव में मामूली सी बात पर शनिवार को एक व्यक्ति ने अपनी छह साल की मासूम बेटी की हत्या कर दी।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बृजेश श्रीवास्तव ने बताया है कि भोजीपुरा थाने के ममौरा गांव में छह साल की लड़की के सिर से दुपट्टा गिर जाने से उसका पिता जाफर उर्फ चांद मियां अपना आपा खो बैठा और उसकी पिटाई करने के बाद उसे जमीन पर पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
उन्होंने गांव वालों के हवाले से बताया कि जाफर कट्टर सोच का आदमी है और महिलाओं ही नहीं बच्चों को भी परदा रखने को जरूरी मानता है। श्रीवास्तव ने बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बृजेश श्रीवास्तव ने बताया है कि भोजीपुरा थाने के ममौरा गांव में छह साल की लड़की के सिर से दुपट्टा गिर जाने से उसका पिता जाफर उर्फ चांद मियां अपना आपा खो बैठा और उसकी पिटाई करने के बाद उसे जमीन पर पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
उन्होंने गांव वालों के हवाले से बताया कि जाफर कट्टर सोच का आदमी है और महिलाओं ही नहीं बच्चों को भी परदा रखने को जरूरी मानता है। श्रीवास्तव ने बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
उत्तर प्रदेश, बरेली, मासूम बेटी, दुपट्टा, हत्यारा पिता, Girl Killed, Father Killed Daughter, Bareilly