बेंगलुरु:
कर्नाटक के चित्रदुर्ग के पास एक बस में आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई है जबकि 15 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। बताया जा रहा है कि पहले बस का एक्सिडेंट हुआ, फिर उसमें आग लग गई। यह बस दवनगीरी से बेंगलुरु जा रही थी।
हादसा देर रात 2 बजे के करीब नेशनल हाइवे नंबर चार पर हरिउर के पास हुआ। इसके बाद से ही ड्राइवर लापता है। यह बस एसपी आर ट्रेवल एजेंसी की थी और उसका कहना है कि बस के ड्राइवर को दस से बारह साल का अनुभव था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं