विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2020

सीमापुरी में CAA विरोधी हिंसा के मामले में गिरफ्तार 5 लोगों में 2 बांग्लादेशी भी शामिल

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीमापुरी में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा के मामले में दो बांग्लादेशियों सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.

सीमापुरी में CAA विरोधी हिंसा के मामले में गिरफ्तार 5 लोगों में 2 बांग्लादेशी भी शामिल
अधिकारियों ने बताया गिरफ्तार 5 लोगों में से 2 बांग्लादेशी हैं (फोटो- फाइल)
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीमापुरी में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा के मामले में दो बांग्लादेशियों सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि गिरफ्तार 5 लोगों में से 2 बांग्लादेशी हैं, जबकि दो अन्य उत्तर प्रदेश से और एक सीमापुरी का निवासी है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान गाजियाबाद निवासी मोहम्मद शोएब (19), पीलीभीत निवासी मोहम्मद आमिर (24), सीमापुरी निवासी यूसुफ (40) और बांग्लादेशी नागरिकों-मोहम्मद आजाद और मोहम्मद सुभान के रूप में हुई है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन पांच लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही दो नाबालिगों को भी हिरासत में लिया गया है और उन्हें किशोर न्याय बोर्ड भेज दिया गया है. 

नागरिकता कानून के बाद एनपीआर पर नीतीश कुमार के समर्थन का क्या है मतलब?

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा इस बात की जांच कर रही है कि क्या नये नागरिकता कानून के खिलाफ सभी हिंसक प्रदर्शनों के बीच आपस में कोई संबंध है और यह भी कि क्या किसी 'छुपे हुए एजेंडे' से इन प्रदर्शनों का ताना-बाना रचा गया था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह बात कही. 

आखिरकार दिल्ली पुलिस ने माना- जामिया प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में चलाई थी गोली

अधिकारी ने बताया कि अपराध शाखा हिंसा के सिलसिले में दस मामलों की जांच कर रही है. उन दस मामलों में से दो-दो मामले दयालपुर और जामियानगर थानों में दर्ज किये गये जबकि सीलमपुर, जाफराबाद, नंदनगरी, सीमापुरी, दरियागंज और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में एक एक मामला दर्ज किया गया था. पुलिस अधिकारी ने कहा, "हम इन सभी मामलों में साझे संबंध का पता लगा रहे हैं और यह पता जानने की कोशिश कर रहे है कि कहीं 'छिपे हुए एजेंडे' से इन उनका तानाबुना रचा तो नहीं गया था." 

Video: दरियागंज में प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया- दिल्ली पुलिस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com