विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2013

आईएनएस सिंधुरक्षक हादसा : 18 नौसैनिकों की तलाश जारी, नामों की सूची जारी

आईएनएस सिंधुरक्षक हादसा : 18 नौसैनिकों की तलाश जारी, नामों की सूची जारी
फाइल फोटो
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भारतीय नौसेना ने आज उन 18 नौसैनिकों के नामों की सूची जारी कर दी जो आईएनएस सिंधूरक्षक के साथ डूब गए थे। फिलहाल इन लोगों से संपर्क नहीं हो पाया है।
नई दिल्ली: भारतीय नौसेना ने आज उन 18 नौसैनिकों के नामों की सूची जारी कर दी जो आईएनएस सिंधूरक्षक के साथ डूब गए थे। फिलहाल इन लोगों से संपर्क नहीं हो पाया है। नौसेना के गोताखोर पनडुब्बी तक पहुंच गए हैं, किंतु इस पनडुब्बी में कुछ दिखाई नहीं दे रहा है।

नाम इस प्रकार हैं :
निखिलेश पाल, आलोक कुमार, आर वेंकिटराज (अधिकारी)
नाविकों में संजीव कुमार, केसी उपाध्याय, तिमोथी सिन्हा, केवल सिंह, सुनील कुमार, दसारी प्रसाद, लिजू लारेंस, राजेश तूटिका, अमित के सिंह, अतुल शर्मा, विकास ई, नाथूराम देवरी, मलय हल्दर, विष्णू वी, सीताराम बड़ापल्ली
  के नाम शामिल हैं।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लाल किले से अपने संबोधन में इन सैनिकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त है।

गौरतलब है कि मंगलवार की आधी रात को आईएनएस सिंधुरक्षक में दो धमाके हुए और उसके बाद यह पनडुब्बी समुद्र में समा गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईएनएस सिंधूरक्षक हादसा, लापता नौसैनिकों के नाम, INS Sindhurakshak, List Of Missing Navy Personnel
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com