विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2018

पूर्व CEC टीएस कृष्णमूर्ति ने 'वन नेशन वन इलेक्शन' के बारे में दिया यह बयान 

पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टीएस कृष्णमूर्ति ने कहा कि आदर्श रूप में देखें तो हर पांच साल पर एक साथ चुनाव कराना अच्छा है.

पूर्व CEC टीएस कृष्णमूर्ति ने 'वन नेशन वन इलेक्शन' के बारे में दिया यह बयान 
प्रतीकात्मक फोटो.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पूर्व सीईसी बोले, 2024 से पहले संभव नहीं है दोनों चुनाव एक साथ
कहा-ऐसी कवायद के लिए संविधान में संशोधन की भी जरूरत पड़ेगी
पीएम मोदी दोनों चुनाव एक साथ कराने की कर चुके हैं वकालत
हैदराबाद: पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) टीएस कृष्णमूर्ति का कहना है कि वर्ष 2024 से पहले लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराना संभव नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी कवायद के लिए संविधान में संशोधन की भी जरूरत पड़ेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने की बार-बार वकालत करने के बारे में पूछे जाने पर कृष्णमूर्ति ने कहा कि आदर्श रूप में देखें तो हर पांच साल पर एक साथ चुनाव कराना अच्छा है. उन्होंने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, 'क्या यह संभव है? जब तक संविधान में संशोधन नहीं होता, तब तक यह शायद संभव नहीं हो.' 

यह भी पढ़ें : 'वन नेशन वन इलेक्शन' पर संसदीय समिति में आम राय नहीं, विपक्ष ने प्रस्ताव पर उठाए सवाल

पूर्व सीईसी ने कहा, 'हम विश्वास मत की वेस्टमिंस्टर प्रणाली का पालन करते हैं. यदि हम अमेरिकी प्रणाली का पालन करें, जहां तय कार्यपालिका है, तो कार्यकाल पूरी तरह तय हो सकता है.....अगर किसी को सत्ता से बेदखल कर भी दिया जाता है तो सदन को किसी और का चुनाव करना होता है. उस वक्त तक पहले वाली सरकार अपना कामकाज जारी रखती है.' 

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी के सुर में बोले नीति आयोग के उपाध्यक्ष, एक साथ चुनाव होने से पैसा बचेगा

उन्होंने कहा कि एक साथ चुनाव कराने का एक अन्य 'विकल्प' यह हो सकता है कि किसी एक साल में होने वाले सारे चुनाव एक साथ करा लिए जाएं. ऐसी सिफारिश संसद की स्थायी समिति ने की थी, लेकिन इसका भी अध्ययन करने की जरूरत है. इसे लागू करने के लिए संविधान में संशोधन करना होगा. कृष्णमूर्ति ने कहा कि प्रशासनिक परिपेक्ष्य और धन की बचत के हिसाब से देखें तो एक साथ चुनाव कराना सुविधाजनक हो सकता है.

यह भी पढ़ें :  कांग्रेस और वाम दलों ने एक देश एक चुनाव के विचार को नकारा

उन्होंने कहा, 'इसके अलावा, बदले की राजनीति, जहरीले प्रचार, दुष्प्रचार और निजी हमलों में कमी आएगी, क्योंकि वे (चुनाव) पूरे साल नहीं चलेंगे.' पूर्व सीईसी ने कहा कि एक साथ चुनाव कराना वर्ष 2019 में तो संभव ही नहीं है, क्योंकि कुछ राज्यों की सरकारों का पांच साल का कार्यकाल तो पिछले साल ही शुरू हुआ है और अगले साल कुछ अन्य राज्यों में चुनाव होने हैं. उन्होंने कहा, 'वे 2024 के लिए योजना बना सकते हैं.' 

VIDEO : ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पर विपक्ष को ‘ऐतराज’


प्रधानमंत्री मोदी की ओर से लोकसभा, विधानसभा और स्थानीय निकाय चुनावों के लिए एक ही मतदाता सूची की वकालत करने पर कृष्णमूर्ति ने कहा कि चुनाव आयोग का भी हमेशा से ऐसा ही रुख रहा है. उन्होंने कहा, 'इसके लिए राज्य निर्वाचन कानून में संशोधन की जरूरत है. एक ही मतदाता सूची होनी चाहिए.' 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com