
प्रतीकात्मक तस्वीर.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
टीएस कृष्णमूर्ति ने कहा, 'मेरे विचार में 'नोटा' बहुत बेहतर है
गुजरात में 1.8 प्रतिशत मतदाताओं ने नोटा बटन दबाया था
नोटा मतदाता को यह हक देता है कि वह किसी उम्मीदवार को वोट न करे
यह भी पढ़ें : पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टीएस कृष्णमूर्ति ने EVM के बारे में दिया बड़ा बयान
कृष्णमूर्ति ने पीटीआई-भाषा को बताया, 'मेरे विचार में 'नोटा' बहुत बेहतर है. हमें यह कहना चाहिए कि अगर नोटा मतों के कुछ निश्चित प्रतिशत को पार कर जाता है जैसे अगर विजेता एवं पराजित उम्मीदवार के बीच मतों का अंतर 'नोटा' मतों से कम होता है, तो आप कह सकते हैं कि हमें दूसरी बार चुनाव कराना चाहिए.'
यह भी पढ़ें : आरके नगर सीट पर भाजपा को झटका, BJP उम्मीदवार नागराजन को मिले NOTA से कम वोट
उन्होंने कहा कि इस उपाय को लागू करने के लिए कानून बनाने की जरूरत है. 'नोटा' (नन ऑफ द एबव) मतदाता को यह अधिकार देता है कि वह किसी खास सीट से चुनाव लड़ रहे किसी भी उम्मीदवार के लिए मतदान नहीं करे.
VIDEO : नोटा की बढ़ती ताकत...
गुजरात में हालिया विधानसभा चुनावों में 5.5 लाख से अधिक या 1.8 प्रतिशत मतदाताओं ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर नोटा बटन दबाया था. वहां कई विधानसभा क्षेत्रों में जीत का अंतर 'नोटा' मतों की संख्या से कम था. गुजरात विधानसभा चुनावों में 'नोटा' मतों की संख्या कांग्रेस एवं भाजपा को छोड़कर किसी भी अन्य पार्टी के मतों की संख्या से अधिक थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं