विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2011

सोहराबुद्दीन मामले का फरार अहम गवाह पकड़ा गया

उदयपुर: सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले का मुख्य गवाह सिल्वेस्टर गुजरात पुलिस की हिरासत से नाटकीय रूप से फरार हो गया लेकिन देर रात उसे फिर गिरफ्तार कर लिया गया। उदयपुर की एक अदालत में पेशी के बाद सिल्वेस्टर फरार हो गया लेकिन राजस्थान पुलिस के विशेष कार्यबल ने उसे रात साढ़े दस बजे उदयपुर के निकट गोपालपुरा इलाके से गिरफ्तार कर लिया। उययपुर के आईजी गोविन्द गुप्ता ने कहा, गुप्त सूचना के आधार पर विशेष टीम ने उसे धर दबोचा। उसे गिरफ्तार करने वाले एसटीएफ के अधिकारी अनिल देवल ने कहा कि सिल्वेस्टर से कारतूसों से भरा एक पिस्तौल बरामद किया गया है। वडोदरा के पुलिस आयुक्त सतीश शर्मा ने कहा कि सिल्वेस्टर को तब गिरफ्तार किया गया जब वह उदयपुर के अपने घर में घुसने का प्रयास कर रहा था। शेख के कथित सहयोगी सिल्वेस्टर के भागने पर अलग-अलग बयान आ रहे हैं। राजस्थान पुलिस ने दावा किया कि टॉयलेट जाने के बहाने वह भाग निकला जबकि गुजरात पुलिस ने कहा कि राजमार्ग पर जब वे चाय पीने के लिये रुके तो वह भाग निकला। सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले की जांच करने वाली सीबीआई के लिए सिल्वेस्टर उर्फ दीपू महत्वपूर्ण गवाह है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
सोहराबुद्दीन मामले का फरार अहम गवाह पकड़ा गया
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Next Article
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com