आम आदमी पार्टी (AAP) ने मंगलवार को BJP सांसद प्रवेश वर्मा की प्रदूषण पर संसद में चर्चा के दौरान उन टिप्पणियों को 'बेहद खराब' बताया कि पहले केवल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) खांस रहे थे, लेकिन अब पूरा शहर और सदन के सदस्य खांस रहे हैं. प्रदूषण के मुद्दे पर संसद में चर्चा के दौरान वर्मा ने केजरीवाल पर शहर में वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए कुछ न करने का आरोप लगाया और इस समस्या के लिए पड़ोसी राज्यों के किसानों को जिम्मेदार ठहराने के लिए उनकी आलोचना की. उन्होंने कहा कि पहले मुख्यमंत्री खांसते थे, लेकिन अब पूरा शहर और सदन के सदस्य खांस रहे हैं.
प्रदूषण पर राजनीति तेज, मंगलवार को लोकसभा में होगी इसपर चर्चा
प्रवेश वर्मा पर बरसते हुए 'आप' के प्रवक्ता राघव चड्ढा ने कहा कि ये टिप्पणियां 'बेहद खराब' हैं. उन्होंने कहा, 'यह भाजपा के बौद्धिक और सांस्कृतिक दिवालियएपन को दिखाती है कि वह इस स्तर तक गिर गए हैं जहां किसी की खुद की आपराधिक लापरवाही और वायु प्रदूषण के मुद्दे की ओर उदासीनता को न्यायसंगत ठहराने के लिए किसी के स्वास्थ्य और परिवार के सदस्यों पर इस हद तक निजी हमले किए जा रहे हैं.' उन्होंने कहा, 'मैं जवाब देकर उनकी टिप्पणियों को तवज्जो भी नहीं देना चाहता. अगर भाजपा सोचती है कि मुख्यमंत्री को कोसकर और उनके परिवार के खिलाफ अपमानजनक बयान देकर वायु प्रदूषण का स्तर कम करने में मदद मिल सकती है तो आपका सुबह से लेकर शाम तक ऐसा करने के लिए स्वागत है.'
Twitter पर गौतम गंभीर और 'AAP' की भिड़ंत, BJP सांसद ने ट्वीट किया- जल या जलेबी? तो मिला यह जवाब...
प्रदूषण पर संसदीय चर्चा में दिल्ली भाजपा के सात में से चार सांसदों के अनुपस्थित रहने की रिपोर्टों पर चड्ढा ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने हमेशा कहा है कि भाजपा के नेता प्रदूषण के मुद्दे पर गंभीर नहीं हैं और इसका सबूत है कि विजेंदर गुप्ता ने खुलकर सम-विषय योजना का उल्लंघन किया और उसका मजाक बनाया. उन्होंने कहा, 'गौतम गंभीर एक और महत्वपूर्ण बैठक में शामिल नहीं हुए. स्वास्थ्य मंत्री लोगों को गाजर खाने की सलाह दे रहे हैं तथा उत्तर प्रदेश में एक और मंत्री कह रहे हैं कि प्रदूषण कम करने के लिए इंद्र भगवान से प्रार्थना करनी चाहिए.'
आप नेता ने कहा, 'दिल्ली भाजपा के केवल तीन सांसद मौजूद रहे और चार अनुपस्थित रहे, यह दिखाता है कि जब दिल्ली और उत्तर भारत के लोगों के श्वसन संबंधी स्वास्थ्य की बात आती है तो भाजपा आपराधिक लापरवाही और उदासीनता दिखाती है.'
VIDEO: चुनावी मुद्दा क्यों नहीं बनता प्रदूषण?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं