New Delhi:
लोक लेखा समिति का मानना है कि दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल द्वारा 2-जी मामले में कैग के आकलन पर सवाल उठाया जाना अनुचित था। यह बात पीएसी प्रमुख डॉ मुरली मनोहर जोशी ने कही। डॉ जोशी का कहना है कि सिब्बल के बयान से कैग की निष्ठा प्रभावित हुई है। गौरतलब है कि सीएजी के 2जी स्पैक्ट्रम की नीलामी के आंकड़े को संचार मंत्री कपिल सिब्बल ने गलत बताया था।