विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2011

'मसौदा विधेयक के लिए अब किसी से बात नहीं'

नई दिल्ली: लोकपाल विधेयक का मसौदा तैयार करने में गांधीवादी अन्ना हज़ारे पक्ष को शामिल करने के बाद हुए कड़वाहट भरे घटनाक्रमों के मद्देनजर सरकार ने यह साफ कर दिया है कि वह भविष्य में इस तरह का कोई प्रयोग दोबारा नहीं करेगी। लोकपाल विधेयक मसौदा समिति के सदस्य रहे मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि विधेयक का मसौदा बनाने की कवायद में समाज के सदस्यों को शामिल किया जाना कोई मिसाल नहीं है। उन्होंने कहा कि मसौदे में राजनीतिक दलों और समाज के अन्य सदस्यों से सलाह-मशविरे के बाद बदलाव किए जाएंगे। सिब्बल ने कहा, मैं इसे कोई मिसाल नहीं कहूंगा। एक विशेष परिस्थिति में सरकार ने यह फैसला किया। हमने यह फैसला खुले नजरिए से किया और मैं इसे कोई मिसाल नहीं मानता। सरकार एक विशेष तरह की परिस्थिति में थी। उनसे पूछा गया था कि अगर भविष्य में भी सामाजिक कार्यकर्ता कोई कानून बनाने की प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आंदोलन करते हैं तो क्या होगा। इस सवाल पर कि क्या यह एक बार का ही मामला था, वकील से नेता बने सिब्बल ने कहा, मेरा कुछ ऐसा ही मानना है। उन्होंने जो़र दिया कि केंद्र के पांच मंत्रियों ने जो मसौदा विधेयक तैयार किया है वह अंतिम विधेयक नहीं है और उसमें राजनीतिक दलों के साथ ही समाज के अन्य सदस्यों से सुझाव मिलने के बाद बदलाव किए जाएंगे। सरकार ने तीन जुलाई को सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कपिल सिब्बल, लोकपाल, बातचीत, Kapil Sibal, Lokpal, Talks
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com