
शोपियां में शहीद हुए सिपाही इलायाराजा पी और गवई सुमेध वामन.
नई दिल्ली:
कश्मीर के शोपियां में आतंकियो के साथ मुठभेड़ मे सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया. इस कार्रवाई में सेना के दो जवान शहीद हो गए और तीन घायल. फिलहाल इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. शोपियां में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई में सिपाही इलायाराजा पी और गवई सुमेध वामन शहीद हो गए. इलायाराजा तामिलनाडु के और गवई सुमेध महाराष्ट्र के रहने वाले थे.
ये भी पढ़ें: कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़
आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ शोपियां के जैनापुरा के अवनीरा शनिवार शाम बजे से शुरू हुई. सुरक्षाबलों को पक्की सूचना मिली कि यहां तीन से चार आतंकी छुपे हुए थे . बाद में आतंकियों से सुरक्षाबलों का सामना हुआ तो रात भर चली ऑपरेशन में तीनों आतंकी मार गिराए. सूत्रों से ये भी जानकारी मिली है कि यहां कुळ छह आतंकी छिपे थे जिसमें तीन आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. मारे गए आतंकियों की पहचान शौपियां के आदिल अहमद मल्लिक, जैनापोरा के इरफान उल हक और कुलगाम के उमर माजिद शेख के तौर पर हुई है.
वीडियो: कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़, दो जवान शहीद
उधर दक्षिण कश्मीर के कुलगाम मे मतालहमा मे भी सुरक्षाबलों के साथ आतंकियो की मुठभेड़ हुई लेकिन बाद मे अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकी भाग निकले.
ये भी पढ़ें: कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़
आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ शोपियां के जैनापुरा के अवनीरा शनिवार शाम बजे से शुरू हुई. सुरक्षाबलों को पक्की सूचना मिली कि यहां तीन से चार आतंकी छुपे हुए थे . बाद में आतंकियों से सुरक्षाबलों का सामना हुआ तो रात भर चली ऑपरेशन में तीनों आतंकी मार गिराए. सूत्रों से ये भी जानकारी मिली है कि यहां कुळ छह आतंकी छिपे थे जिसमें तीन आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. मारे गए आतंकियों की पहचान शौपियां के आदिल अहमद मल्लिक, जैनापोरा के इरफान उल हक और कुलगाम के उमर माजिद शेख के तौर पर हुई है.
वीडियो: कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़, दो जवान शहीद
उधर दक्षिण कश्मीर के कुलगाम मे मतालहमा मे भी सुरक्षाबलों के साथ आतंकियो की मुठभेड़ हुई लेकिन बाद मे अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकी भाग निकले.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं