विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2015

बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर एक युवक ने उछाला जूता, युवक हिरासत में

पटना:

बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर आज एक युवक ने जूता उछाल दिया। मांझी पर जूता उस समय उछाला गया जब वह पटना में अपने निवास पर जनता दरबार में लोगों से मिल रहे थे। युवक को पुलिस ने हिरासत लिया और पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने इसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

जूता फेंकने वाले की पहचान अमितेष के रूप में हुई है। इस युवक ने राज्य के मुख्यमंत्री मांझी पर जातिवादी राजनीति करने का आरोप लगाया है।

यह शख्स सारन जिले के हिसुआपुर गांव का रहने वाला है और इसके खिलाफ दो केस अभी भी पेंडिंग चल रहे हैं और इतना ही नहीं एक दफा बिना टिकट के यात्रा कर रहा यह व्यक्ति जेल भी जा चुका है। इसके पिता आम आदमी पार्टी के सदस्य है। कई कोशिशों के बावजूद नौकरी नहीं मिलने से यह शख्स परेशान है। यह शख्य ऊंची जाति है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जीतन राम मांझी, मांझी पर जूता, जातिवादी राजनीति, बिहार, Bihar Politics, Jiten Ram Manhi, Caste Politics, Chief Minister Of Bihar