विज्ञापन
This Article is From Aug 13, 2016

ब्रिटिश वीजा न मिलने से हैरान हैं सरोद वादक अमजद अली खान

ब्रिटिश वीजा न मिलने से हैरान हैं सरोद वादक अमजद अली खान
सरोद वादक अमजद अली खान (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: सरोद वादक अमजद अली खान ने ब्रिटिश वीजा न मिलने पर शुक्रवार को आश्चर्य प्रकट किया है. खान ने ट्वीट किया और कहा, 'मैं हैरान और चकित हूं.' वह लंदन में सितंबर में आयोजित होने वाले (रॉयल फेस्टिवल हाल) में प्रस्तुति देने वाले थे.

उन्होंने कहा, वीजा से इंकार उन कलाकारों के लिए अत्यंत दुखद है, जो प्यार और शांति का संदेश फैला रहे हैं. वह 1970 से ही लगभग हर साल ब्रिटेन में प्रस्तुति दे रहे हैं. 'वीजा खारिज किए जाने से दुखी हूं.'
बता दें, अमजद अली खान शास्त्रीय वादक हैं और वह सरोद बजाते हैं. खान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 2001 में देश के दूसरे सर्वोच्च स्तर के नागरिक सम्मान पद्मभूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सरोद वादक अमजद अली खान, ब्रिटिश वीजा, ट्वीट, लंदन, रॉयल फेस्टिवल हाल, Shocked & Appalled, Sarod Maestro Amjad Ali Khan, Tweet, UK Denies Visa