नई दिल्ली:
पिछले हफ्ते जब से जेम्स बांड स्टार यानी पियर्स ब्रॉसनन को लोगों ने पान बहार के प्रचार वाला विज्ञापन करते हुए देखा है तब से ही यह मामला सुर्खियों में बना हुआ है. अब इस मसले पर हॉलीवुड के इस सुपरस्टार ने कहा है वह इस बात से 'स्तब्ध और दुखी' है कि गलत तरीके से उनकी तस्वीर का इस्तेमाल ऐसे उत्पाद के प्रमोशन के लिए किया जा रहा है जो किसी के लिए खतरे का सबब भी बन सकता है.
इस संबंध में पियर्स ब्रॉसनन ने एक एक्सक्लूसिव बयान पीपुल मैगजीन को दिया है. उसमें उन्होंने कहा है कि उनका कांट्रेक्ट एक उत्पाद के संबंध में था जिसमें तंबाकू, सुपारी और किसी अन्य हानिकारक सामग्री शामिल नहीं था.
डॉक्टरों का कहना है कि पान मसालों में अधिकतर हानिकारक सामग्री होती है जिनसे कैंसर होने की आशंका होती है और इस वजह से सरकारी नियमों के मुताबिक ऐसे विज्ञापनों में वैधानिक चेतावनी देनी होती है.
इस संदर्भ में पियर्स ब्रॉसनन का कहना है कि उनकी पहली पत्नी और बेटी की मौत कैंसर की वजह से हुई. इसलिए वह केवल ऐसे ही कार्यक्रमों के प्रति प्रतिबद्ध हैं जो स्वास्थ्य को सुधारने से संबंधित होते हैं.
इस संबंध में पियर्स ब्रॉसनन ने एक एक्सक्लूसिव बयान पीपुल मैगजीन को दिया है. उसमें उन्होंने कहा है कि उनका कांट्रेक्ट एक उत्पाद के संबंध में था जिसमें तंबाकू, सुपारी और किसी अन्य हानिकारक सामग्री शामिल नहीं था.
डॉक्टरों का कहना है कि पान मसालों में अधिकतर हानिकारक सामग्री होती है जिनसे कैंसर होने की आशंका होती है और इस वजह से सरकारी नियमों के मुताबिक ऐसे विज्ञापनों में वैधानिक चेतावनी देनी होती है.
इस संदर्भ में पियर्स ब्रॉसनन का कहना है कि उनकी पहली पत्नी और बेटी की मौत कैंसर की वजह से हुई. इसलिए वह केवल ऐसे ही कार्यक्रमों के प्रति प्रतिबद्ध हैं जो स्वास्थ्य को सुधारने से संबंधित होते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पियर्स ब्रॉसनन, जेम्स बांड, पान बहार, Pierce Brosnan, James Bond, Pan Bahar, पियर्स ब्रॉसनन का पान बहार विज्ञापन, Pierce Brosnan Pan Bahar Ad