
मुंबई की सड़कों का हाल
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मुंबई में कई जगह सड़कों की हालत खराब
मलिष्का ने गाने के माध्यम से उड़ाया था मजाक
मलिष्का के घर अतिक्रमण विरोधी दस्ता भेजने की तैयारी
वैसे, मलिष्का के गाने से जिन्हें मिर्ची लगी है उन्हें छलनी हो चुकी मुंबई की सड़कें नहीं दिखती. टूट चुकी सड़कों की लीपापोती पर करोड़ों खर्च होते हैं, लेकिन फायदा कितना होता है, ये देखने वाली बात है. गड्ढों के साथ-साथ डेंगू से भी मुंबईवाले परेशान हैं. जुलाई के पहले दो हफ्ते में 2283 जगहों पर डेंगू के मच्छरों की बात सामने आई है.

इतना कुछ होते हुए बीएमसी मलिष्का के पीछे पड़ी है और उनके घर अतिक्रमण विरोधी दस्ता पहुंचाने की तैयारी की जा रही है.BMC के बहाने शिवसेना का शहर पर पिछले 25 साल से नियंत्रण है. बावजूद शहर की व्यवस्थाओं में गुणात्मक सुधार शायद ही हुआ हो.
यह भी पढ़ें:
महाराष्ट्र में पार्षदों की आमदनी 150 फीसदी बढ़ी
शिवसेना पार्षदों ने BMC के सदन में की पीएम मोदी के खिलाफ़ अभद्र नारेबाजी, बीजेपी पार्षद को पीटा

गौरतलब है कि मलिष्का ने कुछ दिन पहले एक वीडियो में मुंबई की सड़कों पर गड्ढों और ट्रैफिक का हाल दिखाते हुए बीएमसी को लेकर गाना बनाया था. दरअसल, मलिष्का ने ऑनलाइन वीडियो में एक गीत - 'मुंबई तुला बीएमसी वर भरोसा नाय का (मुंबई ... तुझे बीएमसी पर विश्वास नहीं है क्या)' के द्वारा यहां की महानगरपालिका पर कटाक्ष किया था. यह वीडियो उनके ऑफिस में ही शूट किया गया था. मराठी भाषा के इस गीत में मुंबई में ट्रैफिक, गंदगी और बारिश का उल्लेख करते हुए इन समस्याओं के लिए बीएमसी को जिम्मेदार ठहराया गया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लाखों लोग देख चुके हैं और विभिन्न तरह से बीएमसी और शिवसेना की कार्यप्रणाली पर कटाक्ष किए गए हैं. यह गाना मराठी के मशहूर लोक गीत "सोनू तूजा मायावर भरोसा नहीं कै" से प्रेरित है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं