विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2011

शिवसेना पर पर्यावरण एक्ट के तहत मामला दर्ज

Mumbai: बाल ठाकरे की दशहरा रैली में ज्यादा शोर को लेकर आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामला पर्यावरण एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। बीएमसी चुनाव से पहले गुरुवार को शिवसेना की तीन पीढ़ियों ने मुंबई के शिवाजी पार्क मे दशहरा रैली में अपनी ताकत दिखाई। रैली में अपने भाषण में पार्टी प्रमुख ने सबसे पहले अदालती आदेश का मजाक उड़ाया। हाईकोर्ट ने 50 डेसीबल से कम शोर के साथ इस रैली की इजाजत दी थी। इस पर बाल ठाकरे ने कहा शिवसेना की आवाज कोई दबा नहीं सकता। अपने भाषण में उन्होंने कांग्रेस को निशाने पर रखा। अफजल गुरु और कसाब की टलती रही फांसी को लेकर कांग्रेस को जमकर कोसा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शिवसेना, पर्यावरण, रैली