कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के 'तालिबान मीट' से संबंधित से संबंधित बयान पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तीखी प्रतिक्रिया जताई है. दरअसल, दिग्विजय ने 'भारतीय अधिकारियों के गुपचुप तरीके से तालिबान नेताओं से मिलने' संबंधी मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए इस मामले में केंद्र सरकार के बयान की मांग की थी. इस मुद्दे पर कमेंट करते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि दिग्विजय सिंह की मानसिकता तालिबानी है
दिग्विजय के ट्वीट पर ओवैसी की पार्टी AIMIM का 'वार', कहा-आप राम मंदिर के लिए चांदी की ईंट भेजिए, लेकिन...
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर पौधारोपण करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए शिवराज ने कहा, 'उनकी (दिग्विजय सिंह) की मानसिकता तालिबानी है.' इससे पहले, दिग्विजय ने एक न्यूज चैनल की एक रिपोर्ट शेयर की थी, इस रिपोर्ट में दावा किया गया था कि भारतीय अधिकारियों ने दोहा मे तालिबान के प्रतिनिधियों से 'गुपचुप' मुलाकात की. कांग्रेस नेता ने मांग की थी कि सरकार इस मामले पर जल्द बयान दे. खबर शेयर करते हुए मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने ट्वीट में लिखा था, 'भारत सरकार को इस विषय पर तुरंत बयान देना चाहिए. क्या BJP IT Cell इसको संज्ञान में लेकर राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में लेगा?'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं