विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2015

शिवराज सिंह चौहान ने व्यापमं घोटाले को लेकर बीजेपी प्रमुख अमित शाह से मुलाकात की

शिवराज सिंह चौहान ने व्यापमं घोटाले को लेकर बीजेपी प्रमुख अमित शाह से मुलाकात की
शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने व्यापमं घोटाले के विवादों के बीच रविवार की रात बीजेपी प्रमुख अमित शाह के साथ मुलाकात की।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि चौहान ने पार्टी प्रमुख को घोटाले से जुड़े विभिन्न मामलों की जानकारी दी और मामले पर अपना रुख उनके समक्ष रखा।

संसद का मानसून सत्र मंगलवार से शुरू होने को देखते हुए चौहान के दिल्ली दौरे को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सत्र के दौरान विपक्ष सरकार को व्यापमं घोटाले सहित विभिन्न मुद्दों पर निशाने पर लेने को तैयार है।

उन्होंने कहा कि समझा जाता है कि चौहान और शाह ने विपक्ष का मुकाबला करने पर चर्चा की। विपक्ष घोटाले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री की संलिप्तता के आरोप लगा रहा है और उनके इस्तीफे की मांग कर रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शिवराज सिंह चौहान, व्यापमं, व्यापमं घोटाला, अमित शाह, Shivraj Singh Chauhan, Vyapam, Vyapam Scam, Amit Shah
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com