
अपने इस्तीफे पर विवाद के बीच आईआईटी दिल्ली के निदेशक आर शिवगांवकर सोमवार को अपनी ड्यूटी पर लौट आए और कुछ वरिष्ठ संकाय सदस्यों से मुलाकात की जिनके बारे में माना जाता है कि उन्होंने उन्हें फैसले पर पुनर्विचार के लिए मनाया।
पिछले साल के अंत में अपना इस्तीफा देने के तुरंत बाद शिवगांवकर छुट्टी पर चले गए थे। उनका इस्तीफा मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने स्वीकार नहीं किया है।
सूत्रों ने बताया कि संकाय सदस्यों से मुलाकात के दौरान उन्होंने कोई स्पष्ट रुख नहीं व्यक्त किया और मंत्रालय से किसी तरह का संदेश मिलने तक इंतजार करने को प्राथमिकता दी।
उन्होंने कहा कि आईआईटी दिल्ली के संकाय फोरम के सदस्यों के उनसे जल्द ही मिलने की उम्मीद है।
फोरम ने पिछले हफ्ते पारित अपने प्रस्ताव में कहा था कि यह शिवगांवकर को ‘‘सर्वसम्मति से और एकजुटता के साथ पूर्ण समर्थन प्रदान करता है।’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं