मुंबई:
एनडीए के सहयोगी दल शिवसेना ने साफ शब्दों में कहा है कि उन्हें 2014 में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम जल्द तय करना होगा।
शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने यह बात अपनी पार्टी के मुखपत्र 'सामना' में दिए अपने इंटरव्यू में कही है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि बीजेपी ने जो गलती राष्ट्रपति चुनाव के दौरान की थी, उसे फिर न दोहराए। राष्ट्रपति चुनाव के दौरान एनडीए को कोई उम्मीदवार नहीं मिल रहा था, जिससे गठबंधन का मजाक बना।
उद्धव ने कहा कि प्रधानमंत्री पद के लिए बाला साहब ठाकरे की पसंद सुषमा स्वराज थीं, लेकिन अगर बीजेपी के पास कोई नाम है, तो वह उसे सामने लाए। उद्धव के बयान से साफ है कि मोदी को उनका समर्थन हासिल नहीं है। एनडीए के एक और घटक दल जेडीयू का भी मोदी की तरफ यही रवैया है। हालांकि एनडीए की सहयोगी पार्टी अकाली दल ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए उचित उम्मीदवार बताया है।
शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने यह बात अपनी पार्टी के मुखपत्र 'सामना' में दिए अपने इंटरव्यू में कही है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि बीजेपी ने जो गलती राष्ट्रपति चुनाव के दौरान की थी, उसे फिर न दोहराए। राष्ट्रपति चुनाव के दौरान एनडीए को कोई उम्मीदवार नहीं मिल रहा था, जिससे गठबंधन का मजाक बना।
उद्धव ने कहा कि प्रधानमंत्री पद के लिए बाला साहब ठाकरे की पसंद सुषमा स्वराज थीं, लेकिन अगर बीजेपी के पास कोई नाम है, तो वह उसे सामने लाए। उद्धव के बयान से साफ है कि मोदी को उनका समर्थन हासिल नहीं है। एनडीए के एक और घटक दल जेडीयू का भी मोदी की तरफ यही रवैया है। हालांकि एनडीए की सहयोगी पार्टी अकाली दल ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए उचित उम्मीदवार बताया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शिवसेना, बीजेपी, प्रधानमंत्री उम्मीदवार, नरेंद्र मोदी, सुषमा स्वराज, Shiv Sena, BJP, Narendra Modi, Sushma Swaraj