शिवसेना भी पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव लड़ेगी, पार्टी प्रवक्ता संजय राउत ने किया ऐलान

शिवसेना (Shiv Sena) की महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी के साथ सरकार चल रही है. बंगाल में कांग्रेस और लेफ्ट दलों का गठबंधन है. बंगाल में अप्रैल-मई में चुनाव होने वाले हैं. इसको लेकर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के बीच जोर आजमाइश चल रही है.

शिवसेना भी पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव लड़ेगी, पार्टी प्रवक्ता संजय राउत ने किया ऐलान

शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने ट्विटर पर यह घोषणा की. (फाइल)

नई दिल्ली:

शिवसेना (Shiv Sena) पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव लड़ेगी. शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने रविवार को ट्वीट कर यह ऐलान किया. राउत ने कहा कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से चर्चा के बाद यह तय किया गया है कि पार्टी अगले साल बंगाल के चुनाव में उतरेगी. हम जल्द ही कोलकाता पहुंच रहे हैं. 

शिवसेना की अगुवाई में महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी के साथ महाराष्ट्र विकास अघाडी की सरकार चल रही है. बंगाल में कांग्रेस और लेफ्ट दलों का गठबंधन है. गौरतलब है कि बंगाल में अप्रैल-मई में चुनाव होने वाले हैं. इसको लेकर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के बीच जोर आजमाइश चल रही है. महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी के बीच रिश्तों में भी तनाव चरम पर पहुंच गया है. इस सबके बीच शिवसेना की घोषणा बड़ा राजनीतिक प्रभाव डाल सकती है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com