विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2011

विस्फोटों के लिए जिम्मेदार पता लगाए सरकार : शिवसेना

मुंबई: शिवसेना ने बुधवार को कहा कि सरकार को उन लोगों का पता लगाना चाहिए जो मुंबई में आज शाम हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों के लिए जिम्मेदार हैं। मुंबई में आज तीन जगहों पर विस्फोट हुए। इनमें से दादर में एक विस्फोट स्थल पर पहुंचने के बाद शिवसेना के वरिष्ठ नेता मनोहर जोशी ने कहा, हर तरफ दहशत है। यह आतंकवादी हमला होगा क्योंकि तीन जगहों पर विस्फोट हुए हैं। उन्होंने कहा, मैं चाहता हूं कि सरकार तत्काल कदम उठाये और विस्फोटों के पीछे शामिल लोगों को खोजे। गीतकार जावेद अख्तर ने कहा कि हमलों की जितने कठोर शब्दों में निंदा की जाए कम है। उन्होंने कहा, इसे आतंकवाद कहते हैं। कुछ करने की जरूरत है। कुछ बहुत प्रबल करने की जरूरत है। यह स्वीकार्य नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शिवसेना, मुंबई, धमाका, Shiv Sena, Blasts