विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2013

तमिलनाडु तट के पास जहाज की टक्कर से 100 साल पुराना रेल पुल क्षतिग्रस्त

तमिलनाडु तट के पास जहाज की टक्कर से 100 साल पुराना रेल पुल क्षतिग्रस्त
जहाज की टक्कर से पमबान तट के निकट स्थित सालों पुराना एक रेलवे सेतु क्षतिग्रस्त हो गया और रामेश्वरम के लिए रेल लिंक बाधित हो गया। चेन्नई तथा कई अन्य जगहों से रामेश्वरम जाने वाले गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
रामेश्वरम (तमिलनाडु): जहाज की टक्कर से पमबान तट के निकट स्थित सालों पुराना एक रेलवे सेतु क्षतिग्रस्त हो गया और रामेश्वरम के लिए रेल लिंक बाधित हो गया।

बंदरगाह के अधिकारियों ने बताया कि यह घटना तब हुई, जब एक मालवाहक पोत कर्नाटक के कारवाड़ जाने वाले एक अन्य जहाज को गहरे पानी में ले जाने का प्रयास कर रहा था। तेज हवाओं के जोर से ये पोत पमबान पुल के नजदीक स्थित समुद्र तट पर जा लगे।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में ब्रिटिश काल में बने इस सेतु पर बिछी रेल लाइन का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे चेन्नई तथा कई अन्य जगहों से रामेश्वरम जाने वाले गाड़ियों को रद्द कर दिया गया। उन्होंने बताया कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है और इसकी मरम्मत में कुछ समय लगेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रामेश्वरम, पमबान तट, Pamban Coast, Rameswaram, रेल पुल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com