यह ख़बर 13 जनवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

तमिलनाडु तट के पास जहाज की टक्कर से 100 साल पुराना रेल पुल क्षतिग्रस्त

खास बातें

  • जहाज की टक्कर से पमबान तट के निकट स्थित सालों पुराना एक रेलवे सेतु क्षतिग्रस्त हो गया और रामेश्वरम के लिए रेल लिंक बाधित हो गया। चेन्नई तथा कई अन्य जगहों से रामेश्वरम जाने वाले गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है।
रामेश्वरम (तमिलनाडु):

जहाज की टक्कर से पमबान तट के निकट स्थित सालों पुराना एक रेलवे सेतु क्षतिग्रस्त हो गया और रामेश्वरम के लिए रेल लिंक बाधित हो गया।

बंदरगाह के अधिकारियों ने बताया कि यह घटना तब हुई, जब एक मालवाहक पोत कर्नाटक के कारवाड़ जाने वाले एक अन्य जहाज को गहरे पानी में ले जाने का प्रयास कर रहा था। तेज हवाओं के जोर से ये पोत पमबान पुल के नजदीक स्थित समुद्र तट पर जा लगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में ब्रिटिश काल में बने इस सेतु पर बिछी रेल लाइन का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे चेन्नई तथा कई अन्य जगहों से रामेश्वरम जाने वाले गाड़ियों को रद्द कर दिया गया। उन्होंने बताया कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है और इसकी मरम्मत में कुछ समय लगेगा।