विशाखापत्तनम:
किताबों के संग्रह का विश्व का सबसे बड़ा चलता-फिरता पोत एमवी लोगोस होप शनिवार को विशाखापत्तन पहुंचा। शहर के ओल्ड टाउन इलाके के विशाखा कंटेनर टर्मिनल पर इसने लंगर डाला है और लोगों के लिए यह ग्यारह अगस्त तक उपलब्ध रहेगा। पोत की संयोजक कैथरीन विल्सन ने बताया कि इस पोत पर तकरीबन पांच हजार किताबें हैं और इस संग्रह में विज्ञान से लेकर खेल और पाक कला तक की किताबें शामिल हैं। लोगों के पास इन किताबों को खरीदने का अवसर होगा।