विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2013

अपने बयान से आतंकियों के चहेते बन गए हैं गृहमंत्री शिंदे : आरएसएस

अपने बयान से आतंकियों के चहेते बन गए हैं गृहमंत्री शिंदे : आरएसएस
नई दिल्ली: केन्द्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे द्वारा बीजेपी और आरएसएस पर लगाए गए हिन्दू आतंकवाद को बढ़ावा देने के आरोप पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कहा है कि गृहमंत्री अपने इस बयान से आतंकवादियों के चहेते बन गए हैं। बीजेपी और आरएसएस का कहना है कि इस प्रकार के बयान के बाद अब पाकिस्तान और आतंकवादी संगठनों को इस बात की छूट मिल जाएगी कि वे भारत में हो रहे आतंकी हमलों के लिए भारतीय संगठनों को ही जिम्मेदार ठहराएं।

आरएसएस प्रवक्ता राम माधव ने ट्वीट किया है कि शिंदे इस तरह के बयान देकर हमारे दुश्मनों की मदद कर रहे हैं। वहीं बीजेपी के मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि शिंदे का बयान भारत विरोधी आतंकवादी संगठनों के लिए 'ऑक्सीजन' की तरह है।

उल्लेखनीय है कि गृहमंत्री ने सोमवार को कहा था, जांच के बाद हमने पाया कि या भाजपा या आरएसएस अपने प्रशिक्षण शिविरों में हिन्दू आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं, जो चिंता की बात है। उन्होंने यह भी कहा था कि हम भाजपा या आरएसएस की शिविर जैसी गतिविधियों पर नज़र भी रख रहे हैं। हालांकि शिंदे ने बाद में सफाई दी कि उन्होंने केवल वही कहा, जो मीडिया में आया है और उनका इशारा 'भगवा आतंकवाद' की ओर था।

उधर, गृहमंत्री के इस बयान की गूंज पाकिस्तान तक सुनाई दे रही है, और मुंबई में हुए 26/11 हमले के मास्टमाइंड और आतंकवादी संगठन जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद भी मंगलवार को ही भारतीय गृहमंत्री के इस बयान को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करने जा रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आरएसएस, शिंदे के बयान पर आरएसएस, गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे, भगवा आतंकवाद, RSS, Shinde Comment On RSS, Sushil Kumar Shinde