
गैंगरेप और मर्डर के बाद शिमला में पुलिस प्रशासन के ख़िलाफ़ जमकर विरोध हुआ था.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इन पुलिसकर्मियों को असली आरोपियों को बचाने के आरोप में गिरफ़्तारी हुई
4 जुलाई को कोटखाई में 16 साल की छात्रा की गैंगरेप के बाद हुई थी हत्या
गिरफ्तार किए गए लोगों को बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा
यह भी पढ़ें : नाबालिग लड़की के साथ रेप और हत्या के मामले की जांच CBI ने अपने हाथ में ली
उच्च न्यायालय ने सीबीआई को सौंपी थी जांच
मामले को बढ़ता देख हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने इसकी जांच सीबीआई को सौंप दी थी. अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी एवं तत्कालीन आईजीपी (दक्षिण) जैदी, तत्कालीन पुलिस उपाधीक्षक मनोज जोशी और छह अन्य पुलिस अधिकारियों को गिरफ्तार करने से पहले कई लोगों से पूछताछ की थी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों को बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : शिमला में बलात्कार के आरोपी की पुलिस हिरासत में संदिग्ध मौत
VIDEO: शिमला गैंगरेप मामले में 8 पुलिसवाले गिरफ़्तार
सीबीआई ने दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की
जांच एजेंसी ने नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार एवं हत्या और हिरासत में संदिग्ध की मौत के मामले में दो अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज की हैं. सीबीआई के एक प्रवक्ता ने कहा, सीबीआई ने पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक और पुलिस उप-अधीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल का गठन कर दोनों मामलों की जांच शुरू की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं