शेषनाग ने सुपर एनाकोंडा को पछाड़ दिया है. शेषनाग भारत की सबसे लंबी ट्रेन है जो आज से चली है. शेषनाग में चार मालगाड़ी ट्रेन/रेक (4 मालगाड़ी खाली), 251 वेगन हैं और लंबाई 2.8 किलोमीटर है. यह ट्रेन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर डिवीजन से कोरबा के बीच चली है. शेषनाग ने करीब 260 किलोमीटर की दूरी छह घंटे में पूरी की.
वहीं सुपर एनाकोंडा तीन लोडेड मालगाड़ियों को जोड़कर बनाई गई थी. सुपर एनाकोंडा की कैटेगरी में दो ट्रेनें थीं.
यह ट्रेन 30 जून को रायपुर डिवीजन के भिलाई से साउथ ईस्टर्न रेलवे तक चली थी और इसमें 151 वेगन थे. 1.9 किलोमीटर लंबाई थी. यह बिलासपुर डिवीजन के लचकुरा से चक्रधरपुर डिवीजन के राउरकेला तक भी चली थी.
VIDEO : भारतीय रेलवे की तीन किलोमीटर लंबी मालगाड़ी चली
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं