विज्ञापन
This Article is From Sep 14, 2014

बीजेपी का समर्थन नहीं कर रही हूं, सिर्फ तथ्य बयां किए : शीला दीक्षित

बीजेपी का समर्थन नहीं कर रही हूं, सिर्फ तथ्य बयां किए : शीला दीक्षित
शीला दीक्षित की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:

दिल्ली में सरकार के गठन पर अपनी टिप्पणियों से कांग्रेस के भीतर विरोध से बेपरवाह पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित अपने रुख पर कायम रहीं। उन्होंने कहा कि वह बीजेपी के सत्ता के दावे का समर्थन नहीं करतीं और वह केवल इस मुद्दे पर तथ्यात्मक एवं संवैधानिक प्रावधान बता रही थीं।

वर्ष 1998, 2003 और 2008 में दिल्ली में कांग्रेस की विधानसभा चुनावों में जीत का नेतृत्व करने वाली शीला ने कहा कि अगर उपराज्यपाल को लगता है कि बीजेपी के पास संख्याबल मौजूद है, तो बीजोपी को सरकार बनाने का न्योता देना गलत नहीं होगा।

यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी द्वारा समर्थन देने से इनकार के बाद बीजेपी सरकार कैसे बना सकती है, शीला ने कहा कि संख्याबल जुटाना बीजेपी की जिम्मेदारी है।

शीला दीक्षित ने पीटीआई से एक साक्षात्कार में कहा, संख्याबल जुटाना उनका (बीजेपी का) काम है। यह हमारा काम नहीं है। जो मैंने कहा, वह तथ्यात्मक और संवैधानिक था। पिछले महीने केरल की राज्यपाल के पद से इस्तीफा देने वाली शीला ने कहा कि वह बीजेपी का समर्थन करने की सोच नहीं सकतीं और वह केवल नियम बता रही थीं।

शीला ने कहा, अगर उनके (बीजेपी) पास संख्याबल है, उसी स्थिति में वे सरकार बना सकते हैं। मेरे समर्थन या किसी अन्य व्यक्ति के समर्थन से इसमें कुछ होने वाला नहीं है। उपराज्यपाल को संतुष्ट होना पड़ेगा कि उनके पास बहुमत है और केवल उसी स्थिति में वे सरकार बना सकते हैं। उन्होंने कहा, अगर न्योता दिया जाता है, तो उन्हें विधानसभा में अपना बहुमत साबित करना पड़ेगा। मैंने तथ्य बताया था।

शीला ने बुधवार को टिप्पणी की थी कि बीजेपी को सरकार बनाने का अवसर दिया जाना चाहिए। उनकी इस टिप्पणी की कांग्रेस ने आलोचना की थी, जबकि बीजेपी ने इसका स्वागत किया था।

उनकी टिप्पणी पर कांग्रेस की ओलाचना के बारे में पूछे जाने पर शीला ने कहा कि पार्टी ने संभवत: वह नहीं समझा, जो उन्होंने कहा। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि उन्होंने यह बात नहीं समझी। मैं पूरी तरह से संवैधानिक जरूरत बता रही थी। मैंने कहा कि बीजेपी उस तरह से सरकार बना सकती है, जिस तरह से 'आप' ने सरकार बनाई और हमने उन्हें बाहर से समर्थन दिया।

उन्होंने कहा, यह हर जगह का मामला है, चाहे संसद हो या राज्य विधानसभाएं। यह पूछे जाने पर कि अगर बीजेपी जरूरी संख्याबल नहीं जुटा पाई तो क्या विकल्प होगा, उन्होंने कहा कि उस स्थिति में नए चुनाव कराने होंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शीला दीक्षित, दिल्ली में सरकार गठन, भाजपा, आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस, नजीब जंग, दिल्ली उपराज्यपाल, Shiela Dikshit, Delhi Government Formation, BJP, Congress, Arvind Kejriwal, Aam Aadmi Party, Najeeb Jung
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com