विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2016

उत्तर प्रदेश में शीला दीक्षित पर दांव : कांग्रेस ने बनाया सीएम पद का उम्मीदवार

उत्तर प्रदेश में शीला दीक्षित पर दांव : कांग्रेस ने बनाया सीएम पद का उम्मीदवार
यूपी चुनाव : शीला दीक्षित, राज बब्‍बर और संजय सिंह को बड़ी जिम्‍मेदारी सौंपी गई है।
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में शीला दीक्षित को मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार बना दिया गया है। वैसे तो काफी दिनों से इस बात की चर्चा थी, लेकिन आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जर्नादन द्विवेदी और गुलाम नबी आजाद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी औपचारिक घोषणा की। संजय सिंह को यूपी में प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाया गया और आरपीएन सिंह को उपाध्यक्ष बनाया गया है।

कांग्रेस ने यूपी के चुनावों के लिए एक संयोजन समिति भी बनाई है, जिसके अध्यक्ष प्रमोद तिवारी होंगे। इसके सदस्यों में मोहसिना किदवाई, सलमान ख़ुर्शीद, राजीव शुक्ला, श्रीप्रकाश जायसवाल, रीता बहुगुणा, सलीम शेरवानी और प्रदीप जैन आदित्य, पीएल पुणिया, निर्मल खत्री, प्रदीप माथुर शामिल हैं। खबरों के मुताबिक, प्रियंका भी जोर-शोर से प्रचार करेंगी।

कुछ हफ्ते पहले तक 78-वर्षीय शीला दीक्षित इस सोच से मुब्तिला लग रही थीं कि उत्तर प्रदेश जाना हारी हुई बाज़ी खेलने जैसा होगा और उन्होंने इस पेशकश को ठुकरा भी दिया था। लेकिन पिछले सप्ताह NDTV को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वह वही करेंगी, जैसा पार्टी का अनुरोध होगा। इसके अलावा उन्होंने खुद का ज़िक्र 'उत्तर प्रदेश की बहू' के रूप में भी किया, और कहा कि जिन लोगों का दावा है कि वह बाहरी उम्मीदवार हैं, वह सच्चाई से वाकिफ नहीं हैं।

शीला दीक्षित तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं और राजीव गांधी की सरकार में भी उन्होंने संसदीय राज्य मंत्री और पीएमओ में राज्य मंत्री का ज़िम्मा संभाला।

हाल ही में पार्टी के लिए चुनावी रणनीति बनाने के काम पर लगाए गए प्रशांत किशोर, जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2014 में हासिल जीत और पिछले साल बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार की शानदार जीत का श्रेय दिया जाता है, की टीम के सूत्रों के अनुसार, वह राज्य में मुख्यमंत्री पद के लिए कोई ब्राह्मण चेहरा चाहते हैं, जिसमें शीला दीक्षित फिट बैठती हैं। इसके अलावा प्रशांत किशोर के मुताबिक दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में उनका तजुर्बा उत्तर प्रदेश के लोगों को भी लाभान्वित कर सकता है, जो अपने राज्य के पिछड़पन से दुःखी हैं।

यूपी में शीला कांग्रेस का मुख्यमंत्री पद का चेहरा
ब्राह्मण, राजपूत, मुस्लिम और ग़ैर जाटव वोटों पर ज़ोर
दिल्ली से लगा हुआ है उत्तर प्रदेश
दिल्ली के विकास की कहानी से वाकिफ़ है यूपी
शीला दीक्षित कांग्रेस के किसी गुट में नहीं
शीला का चेहरा मोटे तौर पर निर्विवाद रहा
शिक्षित महिला होने का फ़ायदा मिलने की उम्मीद
संजय सिंह चुनाव अभियान कमेटी के प्रमुख
प्रियंका ज़ोर शोर से पूरे राज्य में प्रचार करेंगी
प्रियंका, शीला, बब्बर और संजय की चौकड़ी पर भरोसा

शीला दीक्षित के सफर पर एक नजर
  • उम्र: 78 साल
  • कपूरथला में जन्म, उन्नाव में शादी
  • यूपी कांग्रेस के बड़े नेता उमाशंकर दीक्षित की बहू
  • 1984 में कन्नौज से सांसद बनीं
  • राजीव गांधी सरकार में संसदीय कार्य राज्य मंत्री
  • प्रधानमंत्री कार्यालय की राज्य मंत्री भी रहीं
  • लगातार तीन बार बनीं दिल्ली की मुख्यमंत्री
  • 1998 से 2013 के बीच दिल्ली की मुख्यमंत्री
  • 2010 के कॉमनवेल्थ खेलों की तैयारी में विवाद
  • टैंकर और मीटर घोटाले के आरोप में उछला नाम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शीला दीक्षित, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017, मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार, कांग्रेस पार्टी, सोनिया गांधी, प्रशांत किशोर, Sheila Dikshit, UP Assembly Polls 2017, CM Candidate, Congress Party, Sonia Gandhi, Prashant Kishor
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com