भोपाल:
मध्यप्रदेश सरकार ने आरटीआई एक्टिविस्ट शहला मसूद मर्डर केस की गुत्थी सुलाझाने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए भोपाल पुलिस की एक टीम दिल्ली भेजेगी। भोपाल पुलिस के आईजी का कहना है कि शहला जिन−जिन लोगों के भी संपर्क में थी उनसे पूछताछ की जाएगी। इसी सिलसिले में बीजेपी नेता तरुण विजय से भी पूछताछ की जाएगी। इससे पहले शहला मर्डर में सूचना देने वाले को एक लाख रुपये ईनाम देने की घोषणा की भी की गई थी। 16 अगस्त को शहला मसूद की हत्या उनके घर के बाहर उनकी ही कार में कर दी गई थी। राज्यसभा के बीजेपी सांसद तरुण विजय ने कहा है कि वो शहला मसूद की हत्या की जांच में पूरा सहयोग करेंगे। आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में तरुण विजय ने कहा कि शहला की मौत का दुख उन्हें भी है और वो दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के साथ हैं। पुलिस इस मामले में तरुण विजय से भी पूछताछ करने वाली है। दरअसल, हत्या के एक दिन पहले शहला मसूद की तरुण विजय से बातचीत हुई थी। पुलिस उस सभी से पूछताछ करने वाली है जिनकी शहला से बातचीत हुई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
तरुण विजय, शहला मसूद, हत्या