शीना बोरा ने लगातार इंद्राणी को ब्लैकमेल किया था : सीबीआई

शीना बोरा ने लगातार इंद्राणी को ब्लैकमेल किया था : सीबीआई

मुंबई:

सीबीआई के एक अधिकारी के मुताबिक इंद्राणी मुखर्जी को उनकी बेटी शीना बोरा की ओर से लगातार होने वाली ब्लैकमेलिंग और राहुल मुखर्जी के साथ उसके संबंध अप्रैल 2012 में शीना की हत्या के कारण थे।

नाम नहीं बताने की शर्त पर अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि शीना की हत्या में पीटर मुखर्जी ने बड़ी भूमिका निभाई थी। सीबीआई ने मुखर्जी को कल गिरफ्तार कर लिया। वह 23 नवंबर तक सीबीआई की हिरासत में रहेंगे। उन्होंने बताया कि धन, शीना का पीटर के बेटे राहुल के साथ संबंध और बेटी की ओर से इंद्राणी को धमकी हत्या के तीन कारण थे।

सीबीआई के आरोपपत्र के अनुसार इंद्राणी मुखर्जी के पूर्व पति संजीव खन्ना से हुई बेटी विधी खन्ना को आभास था कि कुछ गलत योजना पर बात चल रही है और उसने अपनी मां की बात सुनकर कि उसे ‘रास्ते से हटाने’ के लिए किसी की जरूरत है, शीना बोरा को सावधान करने की कोशिश की थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सीबीआई ने कल शीना हत्या मामले में इंद्राणी, खन्ना और उसके पूर्व चालक श्यामवर के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया।