विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2015

शीना बोरा की मौत गला घोंटे जाने से हुई : एम्स पैनल की रिपोर्ट

शीना बोरा की मौत गला घोंटे जाने से हुई : एम्स पैनल की रिपोर्ट
शीना बोरा
मुंबई: शीना बोरा हत्याकांड में सीबीआई के आरोपपत्र में शामिल एक मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार शीना की मौत गला घोंटे जाने की वजह से दम घुटने से हुई थी। मामले में शीना की मां इंद्राणी एक मुख्य आरोपी है। नई दिल्ली स्थित एम्स द्वारा गठित पांच सदस्यीय मेडिकल बोर्ड ने रिपोर्ट तैयार की है।

रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘इस मामले में पट्टी से या हाथ से गला घोंटने की वजह से दम घुटने से मौत होने की बात को खारिज नहीं किया जा सकता।’’ रिपोर्ट में कहा गया है कि जांच के लिए भेजा गया मानव कंकाल करीब 23 साल की लड़की का था जिसे शीना का माना गया था। इसमें मौत का वक्त करीब तीन साल पहले बताया गया था।

ये विवरण मोटे तौर पर शीना से मेल खा रहा था जो अप्रैल 2012 में उसकी हत्या के वक्त 24 साल की थी। रिपोर्ट में कहा गया कि शव एक सुदूर स्थान से मिला था।

इसमें कहा गया, ‘‘मृतक की हड्डियां जल गईं थी जो केवल शरीर में अंदर तक जलने में संभव है। कंकाल पर पूरे शरीर पर जलने के घाव देखे गए, जिससे पता चलता है कि मौत की जांच के अहम साक्ष्यों को छिपाने के लिए पूरे शरीर को नष्ट करने का इरादा था।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com