लोकायुक्त ने शीला सरकार के झूठे विज्ञापन और वादे पर चिंता जताते हुए राष्ट्रपति से शीला दीक्षित को हिदायत देने को कहा है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
New Delhi:
दिल्ली के लोकायुक्त ने मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को हिदायत देने के लिए राष्ट्रपति से अनुरोध किया है। लोकायुक्त ने कहा है कि शीला सरकार दोबारा जनता को छलने की कोशिश नहीं करें। मामला 2008 चुनाव से पहले का है। राजीव रत्न आवास योजना के तहत मुख्यमंत्री ने विज्ञापन छपवाया था कि जनता के लिए 60 हज़ार फ्लैट बनकर तैयार हैं लेकिन आरटीआई में खुलासा हुआ है कि तब तक फ्लैट तो दूर ज़मीन भी सरकार के पास नहीं थी। इसकी शिकायत दिल्ली के लोकायुक्त से की गई। लोकायुक्त ने शीला सरकार के झूठे विज्ञापन और वादे पर चिंता जताते हुए राष्ट्रपति से शीला दीक्षित को हिदायत देने को कहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शीला दीक्षित, राष्ट्रपति, हिदायत