
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
फरवरी में बलात्कार की घटना हुई
उसको ब्लेड से हमला कर घायल भी किया
अभी एक आरोपी जमानत पर है
एक हफ्ते तक उस शख्स से परेशान होने के बाद लड़की ने बुधवार सुबह खुद पर केरोसीन डाल लिया और माचिस से आग लगा ली. उसे शरीर का करीब आधा हिस्सा जल गया है और अस्पताल में भर्ती है.
इस मामले में लड़की के पिता का कहना है, ''जब से उसके साथ बलात्कार हुआ है तब से वह काफी दबाव में है और आरोपियों शंकर और अनिल के भय के साये में रह रही है. जब अनिल को जमानत मिली तब लड़की को यह य़कीन हो गया कि जल्दी ही शंकर भी बाहर आ जाएगा और वे मिलकर उसकी हत्या कर देंगे.''
पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी इटारसी में लड़की के गांव के हैं जोकि राजधानी भोपाल से 90 किमी दूर है. फरवरी में कथित रूप से उन लोगों ने उसका अपहरण किया और एक ने बलात्कार किया. उसके बाद ब्लेड से उस पर कई हमले किए और मरा हुआ समझकर छोड़कर चले गए.
लड़की ने बाद में जब पुलिस में शिकायत की तो उन दोनों आरोपियों को पकड़ा गया.
गौरतलब है कि एक अन्य मामले में बिहार में बलात्कार का शिकार एक किशोरी का व्हाट्सएप संदेश उस वक्त सुर्खियां बना जब उसने आरोपी के जमानत पर बाहर आने के बाद उससे जान का खतरा बताते हुए मदद की गुहार लगाई. इस मामले में आरोपी राज बल्लभ यादव सत्ताधारी राजद का विधायक है. इस वजह से राज्य सरकार को शर्मिंदगी उठानी पड़ी. राज्य सरकार ने अब आरोपी की जमानत रद करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मध्य प्रदेश, मध्य प्रदेश का रेप केस, इटारसी, राज बल्लभ यादव रेप केस, Madhya Pradesh, Madhya Pradesh Rape, Itarsi, Raj Ballabh Yadav Rape Case